Man

This life for me is an endeavor to help people connect with 1 billion (abja) Shreem Beej Mantra . May you know the bliss of the Goddess Laxmi - Shri Yugal Sharan Ji Maharaj

पाटनारायणधाम के महंत एवं आयुर्वेद मर्मज्ञ युगलशरण महाराज का जन्म 17 नवंबर 1920 को हुआ था। वे करीब सात दशक पहले गिरवर गांव के पाटनारायणधाम आए थे। यहां आने के बाद पाटनारायणधाम को विकसित करने के साथ ही महाराज ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जटिल रोगों का उपचार करना शुरु किया। रोजाना काफी संख्या में कैंसर, किडनी, हार्ट अटैक एवं ब्लड कैंसर आदि रोगों से पीडि़त लोग देश एवं विदेश से उपचार कराने आते थे।

* गांव के विकास में भी रहा योगदान पाटनारायण मंदिर की ओर से गिरवर गांव के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में दो हॉल व दो कमरों के साथ ही कोटा स्टोन लगवाया गया है। हॉस्टल के पास भगवान गणेश एवं गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ ही श्मशान घाट के विकास एवं शेड लगाने में भी महाराज का योगदान रहा।

* स्वयं के स्तर पर एक बांध का निर्माण भी करवाया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद से आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर भी बढ़ा है।

* उनके द्वारा यहां पर 21 टन वजनी लोहे का घंटा भी लगाया गया है।

about-img